जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार का प्रथम वेटरन्स टी-20 कप प्रिंस ध्रुव क्रिकेट क्ल्ब के नाम रहा। रोमांचक फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस ध्रुव ने 210 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछे करते हुए सीतापुर सुपर किंग्स 6 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी। अंतिम गेंद में 6 रनों की दरकार थी, इससे पूर्व सिताबपुर सुपर किंग्स ने सेमी फाइनल में कॉर्बेट टाइगर्स को ओर प्रिंस ध्रुव ने कोटद्वार हंटर्स को परस्त किया था। आयोजक सचिव नवीन मंजेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेस्ट बैट्समैन प्रतियोगिता में दो शतक जड़ने वाले पवन सुंद्रियाल बेस्ट बॉलर मदन सिंग एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट महेंद्र सिंह नेगी रहे। शारीरिक शिक्षक राधावल्लभ खंतवाल, सुनील जखवाल, सुशील रावत द्वारा ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया गया। उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि अंतराष्ट्रीय कोच सुनील रावत द्वारा उपविजेता ट्रॉफी एवं 41,000 चेक प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल कुंवर अजय सिंह द्वारा विजेट ट्रॉफी ओर 61,000 चेक प्रदान कर पुरस्कृत किय गया।