करनाल , आजकल आईपीएल का खुमार पूरे देश पर चढ़ा हुआ है।?इस खुमार को लेकर कई?प्रकार के ऑनलाइन गेम्स पैसा कमाने का मौका देते हैं।?ऐसे ही एक मौके से महिला सरपंच के पति को बंपर फायदा हुआ है।?गांव सुहाना की महिला सरपंच के पति विक्रम ने 3 करोड़ रुपये और थार जीती है। यह जैकपॉट उसे माई सर्कल 11 पर लगा है।विक्रम ने आईपीएल के दौरान पंजाब और लखनऊ के मुकाबले के दौरान माई?सर्किल ऐप पर 49 रुपए से बैट लगाई थी।?एक तरफ जहां उन्होंने 3 करोड़ रुपए जीते हैं, साथ ही इसके साथ ही उन्हें एक महिंद्रा थार गाड़ी भी मिलेगी।?विक्रम ने अपनी बेटी के नाम से आईडी बनाई थी। विक्रम की पत्नी रेखा गांव की सरपंच हैं और उनके पिता मजदूर हैं। वे कुछ हिस्से में किराए पर खेती भी करते हैं। विक्रम ने ड्रीम ईलेवन पर भी दो टीमें लगाई थीं और 1-1 लाख रुपए जीते हैं।?अब परिवार में खुशी का माहौल है।?गांव के विक्रम के करोड़पति बनने पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। हालांकि, विक्रम की सलाह है कि ऐसे गेम्स को सिर्फ शौक के तौर पर ही खेलना चाहिए और इसकी लत से बचना चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि वे 2019 से इस तरह के गेम खेल रहे हैं और पहले भी कुछ पैसे जीत चुके हैं।
00