जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में इंडोर गेम प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, कैरम एवं पंजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओें ने उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में गौरव रावत बीएससी षष्ठम् सेमेस्टर ने प्रथम, शुभांशु नेगी बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में सिया बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, करीना बीए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में रवीन्द्र सिंह बीएससी षष्ठम् सेमेस्टर ने प्रथम, महेंद्र कुमार बीए षष्ठम् सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रीति बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम, गीता बीए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पंजा पुरुष वर्ग संदीप सिंह बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम, सुमित सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में ममता बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम, आंचल बीए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. विक्रम रौतेला, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. प्रमिल्ला चौहान शामिल थे। इस मौके पर डॉ. सुधीर सिंह रावत, डॉ. विवेक रावत, बलबीर सिंह, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विकास प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।