श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय में कार्यरत दैनिक, नियत वेतन कार्मिकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी द्वारा कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जारी करते हुए विवि वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। ढोड़ी ने बताया कि वरिष्ठता सूची कर्मचारियों की तिथि के आधार पर जारी की गई है। यदि किसी कार्मिक को स्वयं की वरिष्ठता के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह नियमानुसार लिखित प्रत्यावेदन साक्ष्य प्रमाण सहित नौ अप्रैल तक प्रशासन शिक्षणेतर अनुभाग में उपलब्ध करा सकता है। जारी आदेश के अनुसार निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रत्यावेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा। (एजेंसी)