अल्मोड़ा। लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात ताले तोड़कर दानपात्र में रखी नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद अमित साह मोनू मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी सतीश कुमार और सूरज गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मंदिर परिसर की बारीकी से छानबीन की और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि धार्मिक स्थलों में चोरी की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इस मामले में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नशे की गिरफ्त में आए युवक इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे समाज में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्ध नशाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई। पार्षद अभिषेक जोशी ने इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। यहाँ मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, पार्षद अभिषेक जोशी सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।