चम्पावत। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने रोडवेज की जर्जर हालत सुधारने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने कैंप कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। शनिवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर संगठन ने सीएम को ज्ञापन भेजा। क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल से मुलाकात की। कर्मचारियों का कहना है कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश नाबार्ड संस्था के सहयोग से बस बेड़े में सुधार कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड परिवहन निगम को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए नाबार्ड से सहयोग लेकर निगम को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में शाखा अध्यक्ष भूपाल सिंह बिष्ट, शाखा मंत्री पंकज पंत, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, करन नेगी, अशोक आदि कर्मचारी मौजूद रहे।