भगवान श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लें युवा

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित स्वामी मनमंथन सभागार में विवि और अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन ने श्रीराम नवमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर इस्कॉन श्रीनगर के अध्यक्ष आश्रय कृष्ण दास ने बताया कि आज हमारे युवा नशे की ओर बढ़ते जा रहे हैं। यह सारे समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। कहा कि जहां एक ओर नशा ही युवाओं को हिंसा, अपराध और चारित्रिक पतन की ओर ले जा रहा है, वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का आदर्श चरित्र हमें त्याग, तपस्या, सत्कर्म और समाजसेवा की शिक्षा देता है। बताया कि राज्य और भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी नशा उन्मूलन अभियान में इस्कॉन भी पूरी तरह अपना सहयोग दे रहा है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए युवाओं को सकारात्मकता और अध्यात्मिक का संदेश दे रहा है। छात्रों द्वारा भगवान श्रीराम की लीलाओं पर आधारित नृत्य, नाटक, गान, कविता आदि का मंचन किया गया। रॉक बैंड ड्राइ डे की प्रस्तुति ने सबको झुमाया। इस मौके पर गढ़वाल विवि के चौरास परिसर के निदेशक प्रो. आरएस नेगी, डॉ. आरएस सती, समाजसेवी लखपत भंडारी, एनआईटी के कुलसचिव हरि मौला आजाद ने कहा कि छात्रों को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए नशा उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्पित होने का संदेश देना एक सराहनीय पहल है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *