जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से जनपद में मंगलवार (8 अप्रैल) को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 2355 स्कूलों, 1856 आंगनबाड़ी केंद्रों और 301 व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 1 से 19 आयु वर्ग तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पारुल गोयल ने बताया कि जिले में कुल 147055 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है। बताया कि स्कूल और आगंनबाड़ी केंद्रों में दवा खाने से छूट गए बच्चों को 16 अप्रैल को मॉपअप डे दिवस पर दवा खिलाई जाएगी।