जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जीएमओयू सभागार में यूनियन के नव गठित संचालन मंडल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कहा कि जीएमओयू गढ़वाल की रीढ़ है। उनकी भी जीएमओयू से बचपन की यादें जुड़ी हुई है।
आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि गढ़वाल मोटर्स आनर यूनियन (जीएमओयू) से यात्रियों का अटूट रिश्ता है। आज जहां निजी वाहनों का संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, जीएमओयू पहाड़ों की रीढ़ बनकर यात्रियों के आवागमन का सहारा बन रही है। कहा कि पहाड़ के दूरस्त क्षेत्रों के लिए जीएमओयू रीढ़ का कार्य कर रहा है। यह संस्थान हमारे पहाड़ का गौरव है। उन्होंने कर्मचारियों से यात्रियों के प्रति अपना मधुर व्यवहार रखने की भी बात कही। कहा कि हमें स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए। बसों में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएं। इससे लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश जाएगा। कहा कि जीएमओयू को आधुनिकता से भी जुड़ना चाहिए। जैसे आनलाइन टिकट बुकिंग सहित अन्य पहलुओं पर कार्य होना चाहिए। कहा कि उन्होंने जीएमओयू की बस में काफी सफर किया है। जीएमओयू से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, जीएमओयू के अध्यक्ष भास्कारानंद भारद्वाज, बलराम सिंह रावत, संदीप अग्रवाल, गणेश जुयाल, गजे सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, बच्ची पुंडीर, महराज सिंह रावत आदि मौजूद रहे।