जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सेंट जोसफ कॉवेंट ने बाल भारती ब्वाइज को हराकर जूनियर शॉकर कप अपने नाम किया। प्रतियोगिता में आठ क्लबों की टीम ने प्रतिभाग किया था।
कोटद्वार फुटबाल संघ की ओर से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर की शीर्ष आठ क्लब की टीमों ने प्रतिभाग किया। एक सप्ताह तक चले लीग मुकाबले के बाद सेमीफाइनल मुकाबलों में बाल भारती ब्वाइज ने स्टेडियम टीम को 3-1 से हराया। जबकि कांवेंट ने ए-वन क्लब को 3-0 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में सेंट जोसफ कांवेंट की टीम ने बाल भारती ब्वाइज को 4-3 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव सिद्धार्थ रावत ने बताया कि प्रतियोगियों से उदीयमान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें शिविर में प्रशिक्षण दे कर नगर की टीम के लिए तैयार किया जाएगा। इस दौरान शारीरिक शिक्षिका दीप्ति चौधरी व सतीश मौर्य ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर इंद्र रावत, शुभम बमोला, अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे।