चमोली : चमोली जिले के यातायात निरीक्षक रहे प्रवीण आलोक के हरिद्वार में प्रतिसार निरीक्षक के पद पर स्थानांतरण होने पर सम्मान पूर्ण विदाई दी गई। प्रवीण आलोक पिछले 3 वर्ष 9 महीने तक जनपद चमोली में यातायात निरीक्षक के पद पर कार्यरत रहे। सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह में इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक कोर्ट पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा इंस्पेक्टर प्रवीण ने अपनी सराहनीय सेवाओं से सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत, यातायात उप निरीक्षक दिगंबर उनियाल,यातायात उप निरीक्षक योगेश सक्सेना और पुलिस लाईन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। (एजेंसी)