रुद्रपु। रबी के फसल सत्र 2025-26 के छठवें दिन भी गेहूं खरीद केंद्रों पर खरीद शून्य रही। मार्केटिंग विभाग सहित इस वर्ष अन्य संस्थाओं के आठ क्रय केंद्र खोले गए हैं। सरकार ने गेहूं का 2425 रुपए प्रति कुंतल मूल्य निर्धारण किया है। बावजूद इसके किसी भी केंद्र पर गेहूं खरीद का खाता नहीं खुल सका ने है। गेहूं क्रय में खरीद संबंधी व्यवस्थाएं पूर्ण है। किसान नेता सरकार से दो सौ रुपये प्रति कुंतल बोनस की मांग कर रहे हैं। रबी की फसल समेटने में जुटे किसान यद्यपि खुले बाजार में अधिक रेट मिलने से अपना गेहूं बिक्री कर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। सरकारी रेट 2425 रुपये प्रति कुंतल की तुलना में खुले बाजार में किसान 2400 से 2600 रुपये प्रति कुंतल रेट पर गेहूं बिक्री करने लगा है। इधर वरिष्ठ विपणन निरीक्षक जगदीश चंद्र कलोनी ने बताया कि अभी तक सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई है। गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों में लाने बाबत किसानों से संपर्क भी किया जा रहा है। अभी खराब मौसम की आशंका पर किसान अपनी फसल समेटने में जुटे हैं। इधर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष मनजिंदर सिंह भुल्लर ने सरकार से 200 रुपये प्रति कुंतल बोनस की मांग की है। ताकि सरकारी क्रय केंद्रों के प्रति किसानों का रुझान बढ़ सके।