बागेश्वर। ओखलधार-गापानी से कमेटपानी को बन रही सड़क की सर्वे की जांच की मांग तेज हो गई है। इस मांग को लेकर ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर सड़क का लाभ ग्रामीणों को देने की मांग की है। मांग की अनदेखी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीण 20 किमी दूर से वाहनों में बैठकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गापानी में 15 से 20 परिवार रहते हैं। गांव में पंचायत भवन भी बना हुआ है। उनके गांव के लिए जो सड़क बन रही है, उसका सर्वे के अनुसार तल्ला, मल्ला गापानी से कमेटखानी तक जानी थी। इससे पूरी आबादी को लाभ भी मिलना था, लेकिन उनके गांव के कुछ लोगों ने सर्वे करने वाली टीम के साथ मिली भगत कर रोड की सर्वे की बदली जा रही है। गांव के बजाए सड़क जंगल की ओर डाली जा रही है। इस मार्ग पर सैकड़ों पेड़ों के नुकसान की आशंका बनी हुई। उन्होंने मामले की जांच कर सड़क का लाभ ग्रामीणों को दिलाने की मांग की है। मांग करने वालों में पंकज सिंह, गोविंद सिंह, नंदन सिंह, तेज सिंह, मदन गिरी, शंकर गिरी, तुलसी देवी, राजेंद्र प्रसाद, विमला देवी आदि मौजूद रहे।