काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने कहा कि 60 दिन के कार्यकाल के पहले और दूसरे चरण में 40 करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपए से बनने वाली सड़कों समेत 275 सडकों का निर्माण चल रहा है। अपने कार्यकाल के 60 दिन पूरे होने पर तीसरे चरण में 22 करोड़ 74 लाख रु से 227 सड़कों की निर्माण प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सोमवार को निगम सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेयर ने कहा कि उन्होंने चुनाव में लिए गए सभी संकल्पों को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। काशीपुर(आरएनएस)। की सूरत बदलने के उनके प्रयास जारी है। कहा कि सात फरवरी को शपथ लेने के बाद प्रथम चरण में 18 करोड़ 86 लाख 76 हजार रुपए से नालियों सहित बनने वाली 117 सड़कों का निर्माण प्रारंभ कराया था। उन्होंने दूसरे चरण में 21 करोड़ 56 लाख 74 हजार से बनने वाली 161 सड़कों की शुरुआत कराई। तीसरे चरण में 22 करोड़ 74 लाख रुपए से बनने वाली 227 सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मई मे काम शुरू हो जाएंगे। 63 करोड़ 17 लाख से नालियों सहित बनने वाली 505 सड़कें धरातल पर बनती दिखेंगी। कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से चल रहा है।