सनी देओल की फिल्म जाट का दूसरा गाना रिलीज, रग-रग में जोश भर देगा ओ रामा श्रीरामा

Spread the love

गदर-2 के बाद सिनेमाई परदे पर जाट के जरिये नजर आने वाले सनी देओल की फिल्म के निर्माताओं ने रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का दूसरा गीत ओ रामा श्रीरामा जारी किया है। राम भक्ति से सराबोर इस गीत को सुनने व देखने के बाद बरबस ही श्रोता के मुख से जयश्रीराम का उद्घोष होता है। यही उद्घोष फिल्म की सफलता का संकेत देता है।सनी देओल को बॉलीवुड में 45 साल हो गए हैं। दर्शकों के बीच आज भी उनका क्रेज ज्यों का त्यों बना हुआ है। खास तौर से साल 2023 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई देशभक्ति के रंग में रंगी उनकी फिल्म ’गदर 2’ से एक बार फिर उनका जादू चल गया। इसमें दर्शकों को सनी का तूफानी अंदाज बहुत पसंद आया, जिसके लिए वे मशहूर हैं। इस फिल्म के बाद से ही लोग उनकी अगली फिल्म के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं। सनी फिलहाल ‘जाट’ फिल्म को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं।हाल ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें सनी फुल एक्शन अवतार में दिखे। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। इससे पहले मेकर्स ने रामनवमी के खास मौके पर फिल्म का दूसरा गाना ‘ओ रामा श्रीरामा’ रिलीज कर दिया। भगवान श्रीराम की स्तुति में बना यह गाना सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गाने में देखा जा सकता है कि सनी एक जुलूस के बीच चलते हैं, जहां लोग श्रीराम के बारे में गा रहे हैं और झूमकर नाच रहे हैं।गाने का संगीत थमन एस. ने तैयार किया है, जो एनर्जी से भरपूर है। इसके बोल अद्वितीय वोज्जला और श्रुति रंजनि ने लिखे हैं। इसे धनुंजय सीपना, साकेत कोम्माजोस्युला, सुमनस कसुला, सात्विक जी राव और वाग्देवी कुमारा ने अपनी आवाज से सजाया है। इससे पहले फिल्म के पहले गाने ‘टच किया’ पर भी फैंस ने भरपूर प्यार लुटाया, जिसमें उर्वशी रौतेला धमाकेदार डांस करती दिखीं। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी हैं। इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष की भी अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *