उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में बुधवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। यहां जिला मुख्यलय सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से फौरी राहत मिली है। वहीं स्थानीय किसानों ने भी बारिश को नगदी फसलों के लिए उपयोगी बताया है। बुधवार को तेज धूप के बीच उत्तरकाशी में गर्मी हावी रही, लेकिन दोपहर दो बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवायें चलने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे स्थानीय लोगों ने गर्मी से राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को बारिश का इंतजार था। बारिश न होने के कारण किसानों को खेतों में हल जोतने में कठिनाई हो रही थी। वहीं नगदी फसलें लौकी, भिंडी, करेला, तोरई, बैंगन आदि की क्यारियां भी सूखने के कागार पर थी। लेकिन बुधवार को बारिश होने के बाद काफी राहत मिली है।