श्रीनगर गढ़वाल : कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर 2027 से पहले श्रीनगर में एलिवेटेड बाईपास रोड बनाने को लेकर चर्चा की। डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति, चारधाम यात्रा, एनआईटी एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय, एजुकेशन हब आदि के दृष्टिकोण से श्रीनगर में एलिवेटेड बाईपास रोड की आवश्यकता पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि रेलवे के पुल, डैम सहित आदि कारण से अभी तक एलिवेटेड बायपास रोड नहीं बन पाई है। डॉ. रावत ने कहा कि एलिवेटेड बाईपास रोड के लाभ को देखते हुए 7.5 किमी पांच पीपल से और स्वीत पुल तक स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए, जिससे 2027 से पहले इस कार्य को पूर्ण किया जा सके। (एजेंसी)