प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिमी झंडीचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथियों ने काश्तकारों के खेतों में काटकर रखी गेहूं की फसल को ही चट कर दिया। कुछ दिन पूर्व हाथी ने विद्यालय की सुरक्षा दीवार भी तोड़ दी थी।
पश्चिमी झंडीचौड़ के अधिकांश परिवार खेती पर निर्भर है। लेकिन, आए दिन हाथी उनकी फसल को तबाह कर रहे हैं। दो दिन पूर्व भी हाथियों ने प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल की चारदीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। गुरुवार रात हाथियों ने मुकेश प्रसाद, अनसूया देवी, रामेश्वर के खेत में घुसकर वहां कटाकर रखी गेहूं की फसल को चट कर दिया था। पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि क्षेत्र के फसल बर्बाद होने से उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। कहा कि समस्या को लेकर वार्डवासी सीता खंतवाल, मनीष नैथानी, कृष्ण चंद्र खंतवाल ने कुछ माह पूर्व वनाधिकारियों से मुलाकात भी की थी। साथ ही अधिकारियों से जल्द से जल्द हाथी सुरक्षा दीवार बनाने की मांग उठाई। लेकिन, अब तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचे। काश्तकारों ने हाथियों से निजात नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि काश्तकारों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
टद्वा