बिजनौर ,जिले में शुक्रवार को आई तेज आंधी-तूफान और बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से बड़ी जनहानि की खबर सामने आई है। थाना मंडावर क्षेत्र के नईवाला गांव में एक ही किसान के पांच मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान किसान के खेत के पास बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उसके पांच मवेशी मारे गए। किसान को इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीडि़त किसान ने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है। स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा ले रही है। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भी अलर्ट जारी किया है।