बॉक्स ऑफिस पर चिल्लर बटोर रही सिकंदर, तीसरे दिन दिखा सनी देओल की जाट का जलवा

Spread the love

सलमान खान की हर फिल्म की तरह उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर को लेकर भी खूब हो-हल्ला मचा हुआ था और जिस स्तर पर फिल्म का प्रचार किया जा रहा था और साउथ के निर्देशक व सितारे तक इसमें शामिल थे तो कयास लगाए जा रहे थे कि यह बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा।
उधर सनी देओल की फिल्म जाट ने शनिवार को यानी वीकेंड में बढ़िया कमाई कर ली है।
सैकनिल्क के मुताबिक, जाट ने तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये कमाए हैं। 3 दिनों में यह फिल्म भारत में 26.50 करोड़ कमा चुकी है।
जाट ने तीसरे दिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है। पहले दिन इसने 9.5 करोड़, जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 7 करोड़ पहुंच गया और तीसरे दिन यह कमाई 10 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।
अगर फिल्म ऐसे ही आगे बढ़ती रही तो यह अपना 60 करोड़ रुपये का बजट आराम से निकाल लेगी।
वैसे सनी की जाट के पास अभी ज्यादा समय नहीं। क्योंकि 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में केसरी 2 रिलीज होने वाली है।
अक्षय कुमार की जलियालावाबाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेताब है।
ऐसे में भले ही सलमान की सिकंदर से जाट को खतरा नहीं हुआ. लेकिन अक्षय की फिल्म से जरूर हो सकता है।
अब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय, सनी के लिए मुसीबत बनेंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।
जाट असल में साउथ इंडियन स्टाइल में 80 के दशक वाले एंग्री यंग मैन सनी देओल की वापसी है, जो विशेष रूप से उस किस्म की मसाला फिल्मों के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
साउथ के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है इस एक्शन एंटरटेनर की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई है।
दूसरी ओर सिकंदर 2025 ईद पर रिलीज होने के बावजूद यह बॉक्?स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर पाई। फिल्म लाखों में कमाई कर रही है।
फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन गुजर चुके हैं और 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भारत में अब तक सिर्फ 108.50 करोड़ रुपये करोड़ रुपये कमा पाई है।
सिकंदर अगर चंद दिनों में कुछ चमत्कार कर पाई तो ठीक, वरना बोरिया बिस्तर बंधना अब एकदम पक्का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *