श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में शनिवार को कार्डियो ओपीडी लगाई जाएगी। दून अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर अमर उपाध्याय हृदय रोगियों की जांच करेंगे। चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज श्रीनगर डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि कार्डियो ओपीडी शनिवार को बेस अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी के पास लगेगी। कहा कि माह में दो दिन कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अमर उपाध्याय द्वारा ओपीडी लगाई जाएगी। जिसको लेकर समय और दिन तय किया जाएगा। जबकि अन्य कार्डियोलॉजिस्ट के जरिए भी ओपीडी लगाने की पहल की जाएगी, ताकि गढ़वाल भर के लोगों को हार्ट संबंधी रोगों के इलाज में सुविधा मिल सकें। बता दें कि पूर्व में भी चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से ओपीडी शुरू हुई थी, जिसे दोबारा शुरू करने की पहल स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गई है। (एजेंसी)