जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए विभिन्न नवीन कार्य योजनाओं पर काम कर रही है। युवा शक्ति देश का भविष्य है और सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिकता कानून को लागू किया है। कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार ने 22 हजार से अधिक नौकरियां सृजित कर बेरोजगारी की दर को चार प्रतिशत की दर से कम करने में सफलता प्राप्त की है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है, जिससे राज्य के युवाओं को बेहतर अवसर और सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार युवाओं की भागीदारी को और अधिक बढ़ाने के लिए नई योजनाओं को भी लागू करेगी। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों को मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। कहा कि सरकार छात्रों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है और उच्च शिक्षा के संस्थानों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कण्डारी ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण, कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपीएस गुसांई, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल, छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अमन काला, सहसचिव समरजीत तेवतिया, मित्रविंदा कर्णवाल सचिव छात्रसंघ दिल्ली विश्वविद्यालय, सुधांशु थपलियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल किशोर रावत आदि मौजूद थे।