जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बिना बिल दवाईयां बेचने सहित अन्य नियमों की अनदेखी पर औषधी नियंत्रण विभाग ने गोविंद नगर स्थित एक मेडिकल को सीज कर दिया है।
गुरुवार देर शाम औषधी नियंत्रण विभाग की ओर से गोविंद नगर स्थित मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई। वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नीरज कुमार ने मेडिकल स्टोर से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। जिसमें अधिकांश ऐसी दवाएं मिली जिनका बिल तक उपलब्ध नहीं था। औषधी निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर में तैनात होने वाले फार्मेसिस्ट के बारे में जानकारी मांगी तो मेडिकल संचालक गोलमोल जवाब देने लगा। जांच में सामने आया कि मेडिकल स्टोर में कोई फार्मेसिस्ट तैनात ही नहीं है। ऐसे में नियमों की अनदेखी पर टीम ने मेडिकल स्टोर को सीज करते हुए उसके लाइसेंस को निस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। औषधी निरीक्षक ने बताया कि शहर में लगातार मेडिकल स्टोर में छापेमारी की जा रही है। किसी भी तरह से नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि निरीक्षण के दौरान अन्य मेडिकल संचालकों को भी चेतावनी दी गई।