अब साइकिल पर गश्त करेगें होमगार्ड व पीआरडी जवान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर की तंग गलियों में अब होमगार्ड साइकिल पर गश्त करेगें। प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पुलिस प्रशासन को बीस साइकिलें उपलब्ध कराई है। खुद को फिट रखने के साथ ही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शनिवार से पुलिस ने साइकिल से गश्त करना शुरू कर दिया है। पुलिस टीम ने शहर की सड़कों व गलियों में गश्त कर लोगों को कानून का पाठ पढ़ाया। श्रम विभाग की ओर से पुलिस को गश्त करने के लिए साइकिलें दी गई हैं।एएसपी प्रदीप राय ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के उद्देश्य से होमगार्ड को साइकिल प्रदान की गई है।
शनिवार को कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने हरी झण्डी दिखाकर साइकिल को रवाना किया। एएसपी ने कहा कि थाना कोटद्वार में नियुक्त होमगार्ड व पीआरडी जवान साइकिल से डयूटी करेगें। शहर में अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां भीड़भाड़ अधिक होने व गलियां संकरी होने के कारण पीसीआर वैन प्रवेश नहीं कर सकती। इन क्षेत्रों में अब होमगार्ड व पीआरडी जवान साइकिल पर गश्त करेंगे। इसके लिए कोतवाली में 20 साइकिलें प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ. हरर्क ंसह रावत की ओर से दी गई है। उन्होंने कहा कि साइकिल पर डयूटी करने से फिटनेश भी दुरस्थ रहेगी और घूम रहे संदिग्धों पर पूरी नजर भी रहेगी। इसके अलावा हर गली-कूचे में होमर्गाड व पीआरडी जवान आसानी से पहुंच जायेगें। इससे अपराध पर काफी हद तक लगाम लग सकेगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप नेगी, महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।