स्वास्थ्य शिविर का 1803 लोगों ने उठाया लाभ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल देहरादून की ओर से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1803 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, विशिष्ट अतिथि लैंसडौन विधानसभा विधायक दिलीप रावत व नगर निगम मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि अस्पताल की ओर से कोटद्वार में नि:शुल्क कैंप लगाकर सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने इस कार्य के लिए महंत देवेंद्र दास का आभार व्यक्त किया। वहीं लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने महंत देवेंद्र दास से अस्पताल की एक यूनिट कोटद्वार में खोलने का आग्रह किया। महापौर शैलेंद्र रावत ने भी अस्पताल की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर जागरूकता पर व्याख्यान दिया। शिविर में कोटद्वार के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *