जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत भौम-धुमाकोट मोटर मार्ग पर सलाना गांव के समीप एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया। दुर्घटना में जहां पिकअप में सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, चालक को गंभीर चोट आई है।
सोमवार को पिकअप वाहन चालक भूपेंद्र सिंह भौन क्षेत्र में सरिया को छोड़कर खाली पिकअप वाहन लेकर ग्राम सलाना की ओर आ रहा था। इसी दौरान ग्राम बमेडी डांडा निवासी विनोद सिंह (48) पुत्र खुशाल सिंह भी लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में सवार हो गए। कुछ दूर सलाना गांव के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ धुमाकोट की टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विनोद सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि, चालक भूपेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद थाना धुमाकोट व राजस्व विभाग धुमाकोट की टीम भी स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट पहुंची।