दूसरे की जगह सरकारी भर्ती की परीक्षा दे रहा साल्वर और मुन्नाभाई गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। सीबीएसई में अधीक्षक के पद पर भर्ती को दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा साल्वर और पेपर साल्व कराने की सेटिंग करने का आरोपी मुन्ना भाई गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी यूपी और दूसरा बिहार का निवासी है। परीक्षा नियंत्रक टीम की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की हुई। मामले में परीक्षा में जिस छात्र को बैठना था, उसे फरार घोषित किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को केवि ओएनजीसी देहरादून में सीबीएसई में भर्ती की परीक्षा चल रही थी। केंद्र अधीक्षक जयकृष्ण ने थाने आकर तहरीर दी। बताया कि दो पालियों में चल रही परीक्षा में गौतम कुमार पासवान उम्र 36 वर्ष पुत्र नत्थू पासवान निवासी लेहबनी दहिया, नियर काली मंदिर थाना धनबाद जिला धनबाद झारखंड को शामिल होना था। केंद्र में शाम करीब चार सीबीएसई की परीक्षा नियंत्रक टीम पहुंची। टीम ने बताया कि गौतम की जगह कोई अन्य परीक्षा देने बैठा है। उसके बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुए हैं। उसकी जगह परीक्षा देने बैठे साल्वर आयुष कुमार पाठक उम्र 22 वर्ष पुत्र विनय कुमार पाठक मूल निवासी सिंह थाना नौहटा जिला रोहतास बिहार, हाल निवासी हिडाल्को कॉलोनी, रेनूकूट जिला सोनभद्र यूपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि वह हाल में प्रयागराज में रहकर एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। एक साल पहले उसकी मुलाकात प्रणव कुमार निवासी बिहार से हुई। वह काफी समय से बिहार, झारखंड के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने का ठेका लेता। इसके लिए मोटी रकम लेता। बताया कि प्रणव कुमार ने आरोपी को अपने गैंग में पेपर सॉल्वर के तौर पर जोड़ा। वह प्रणव साथ ही देहरादून में दूसरे की परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस ने प्रणव कुमार उम्र 46 वर्ष पुत्र विद्यानंद उपाध्याय निवासी मोहल्ला टाले थाना राजगीर, जिला नालंदा, बिहार को कौलागढ़ रोड से गिरफ्तार किया। प्रणव से पूछताछ में पता लगा कि गौतम को परीक्षा में पास कराने के लिए उसने दस लाख रुपये में ठेका लिया। इसमें सवा लाख रुपये वह ले चुका था। शेष रकम चयन के बाद ली जानी थी। पुलिस ने प्रणव से परीक्षा देने से पहले गौतम से लिए गए एक लाख रुपये भी बरामद किए। मामले में प्रणव कुमार और आयुष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, गौतम कुमार की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *