हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने जेल से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी हरियाणा से वर्ष 2023 में 21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन वापस नहीं गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रविवार की देर रात को बहादराबाद पुलिस गश्त पर थी। जब पुलिस टीम नहर पटरी मार्ग से होते हुए रानीपुर झाल की तरफ आ रही थी, तो नहर पटरी पर सामने से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। इसमें शामिल एक व्यक्ति ने पुलिस को अपनी तरफ आता हुआ देखकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक आरोपी फरार हो गया, जबकि एकके पैर में गोली लगी। घायल के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस, दो फर्जी आईडी बरामद हुई। घायल व्यक्ति ने अपना नाम विनोद उर्फ विक्की राजपूत निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा बताया।