हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झाबरी में सोमवार को जनता दरबार लगातार जनंसवाद में क्षेत्र की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र से गुजरने वाली सुकरासा नदी पर पुल बनाने के साथ तमाम समस्याएं उठाईं। पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि जल्द ही पुल का निर्माण शुरू कराया जाएगा। स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से क्षेत्र की समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने धामी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहित की योजनाओं के बारे में बताया। सोमवार को ग्राम झाबरी में भाजपा नेता बबलू राणा के आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। भगतनपुर आबिदपुर के ग्राम प्रधान सतीश, प्रमुख आशा नेगी, उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व प्रधान रमेश, शाहपुर के प्रधान दीपक सैनी, पूर्व प्रधान महावीर, पथरी के उप प्रधान दीपक रावत, पूर्व प्रधान बलवंत सिंह पंवार, राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह रावत आदि ने पथरी से बहादराबाद को जाने वाला सुकरासा नदी पर पुल बनाने की मांग उठाई।