रुद्रप्रयाग : आगामी दो मई से शुरू हो रही केदारनाथ धाम की यात्रा को देखते हुए बुधवार रात 9 बजे से गुरुवार सुबह 5 बजे तक केदारनाथ हाईवे सीतापुर से गौरीकुंड तक आवाजाही बंद रहेगा। एनएच लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडेय ने उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को मार्ग की स्थिति बताते हुए इस पर कार्य करने के लिए कुछ समय आवाजाही बंद रखने का अनुरोध किया जिसके बाद उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने उन्हें स्वीकृति दे दी। एसडीएम ने बताया कि आज बुधवार 23 अप्रैल को रात 9 बजे से गुरुवार सुबह 5 बजे तक सीतापुर से गौरीकुंड के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। (एजेंसी)