देहरादून (। दून अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में लिफ्ट खराब होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। गंभीर मरीजों को भी ओपीडी में डॉक्टर को दिखवाने के लिए सीढ़ियों से पैदल जाना पड़ रहा है। खासतौर पर उम्रदराज और गंभीर बीमार के साथ ही ऑपरेशन के बाद अस्पताल में डॉक्टर के पर रूटीन चेकअप के लिए आने वाले मरीज इस परेशानी को झेल रहे हैं। लिफ्ट को खराब हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन इसे ठीक करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। नई ओपीडी बिल्डिंग में हर दिन सैंकड़ों मरीज डॉक्टरों के पास आते हैं। ऐसे में डॉक्टर तक पहुंचने के लिए एक लिफ्ट खराब होने से काफी परेशानी होती है। खासतौर अगर डॉक्टर को दिखाने के बाद दवाइयां या जांच रिपोर्ट दिखाने के लिए दो-तीन चक्कर लगाने पड़े तो मरीज सीढ़ियां चढ़ने-उतरने में ही हांफ जाते हैं। इसे लेकर यहां तैनात सिक्योरिटी स्टॉफ से भी लोगों की नोंक-झोंक होती है। साथ ही लिफ्ट पर लिखे सहायता नंबर पर जब फोन किया जाता है तो उन पर भी कर्मचारियों की ओर से खराब लिफ्ट को ठीक करने के लिए सामान उपलब्ध नहीं होने की बात कही जाती है। अस्पताल में मरीजों के लिए तीन और डॉक्टर एवं स्टाफ के लिए एक लिफ्ट लगी है। इसमें भी सबसे अधिक भार क्षमता की लिफ्ट खराब पड़ी है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरएस बिष्ट ने बताया कि लिफ्ट को ठीक कराया जा रहा है।