सनी देओल और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका वाली जाट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और इन 12 दिनों में इसने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. सनी देओल की इस रिकॉर्ड तोड़ फिल्म ने अब 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
जाट साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की बॉलीवुड में पहली फिल्म है. साथ ही सनी देओल और रणदीप हुड्डा की पहली जोड़ी भी है. सनी देओल, रणदीप हुड्डा और गोपीचंद मालिनेनी की तिकड़ी ने अपने फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. इस तिकड़ी की एक्शन थ्रिलर जाट ने इन 12 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.जाट ने पहले दिन लगभग 9.5 करोड़ रुपये की कमाई करके शानदार शुरुआत की. अपने पहले सप्ताह के अंत तक, जाट ने 61.65 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा किए. हालांकि, एक मजबूत शुरुआत के बावजूद, जाट को अपने दूसरे वीकेंड के दौरान कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एक सीन को लेकर विवाद हुआ. फिल्म मेकर्स ने परिस्थिति को शांत करने के लिए उस सीन को हटाने का फैसला किया.
सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, जाट ने 11वें दिन यानी दूसरे रविवार भारत में 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 11 दिनों के बाद सनी देओल स्टारर का कुल कलेक्शन 74.4 करोड़ रुपये हो गया. दूसरे मंडे टेस्ट में जाट की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. सैकनिल्क के अनुसार, जाट ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.40 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म का अनुमानित बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
जाट जल्द ही सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर- एक प्रेम कथा के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है. सैकनिल्क के मुताबिक, 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 76.65 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मैथ्री मूवी मेकर ने आज, 21 अप्रैल को सोशल मीडिया पर जाट के ग्लोबल कलेक्शन का रिकॉर्ड शेयर किया है. मेकर्स के मुताबिक, जाट ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 102.13 करोड़ रुपये का कुल कमाई की है. इसकी पुष्टि करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, बड़े पैमाने पर कॉमर्शियल सिनेमा का सेलिब्रेशन. सिंगल स्क्रीन के लिए जश्न जारी है. जाट ने दुनियाभर में 102.13 करोड़ की कमाई की.
जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री और मैथ्री मूवी मेकर्स ने किया है. यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सनी देओल के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर भी हैं.