बैंकों के बाहर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार शहर में स्थित बैंकों में भी सोशल डिस्टेंस को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं। बैंकों के सामने रोजाना हो रही भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को रोजाना झटका लग सकता है। बैंक प्रबंधन परिसर में तो सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहे हैं, लेकिन, बैंक के बाहर लोगों की भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पा रहे। इससे बैंककर्मी भी परेशान हैं।
अधिकतर बैंकों के परिसर के बाहर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। बैंक खुलने से पहले ही बैंक के गेट पर ग्राहकों की भीड़ लग जाती है। जब बैंक खुलता है तो फिर बैंककर्मी अंदर से गेट बंदकर एक-एक कर ग्राहकों को अंदर ले जाकर जमा-निकासी कराते हैं। जबकि गेट के बाहर ग्राहकों की रुपए निकासी के लिए भीड़ लगी रहती है। बैंकों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। शनिवार सुबह बदरीनाथ मार्ग स्थित बैंक के खुलने से पहले ही बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बैंक के बाहर कतार लगाने के साथ सड़क पर भी महिला-पुरुष सामाजिक दूरी बनाए बगैर खड़े थे। इसी तरह अन्य बैंकों में भी कमोबेश यही स्थिति थी। बैंक की शाखाओं में भी यही दिक्कतें रोजाना हो रही हैं। इससे बैंक कर्मचारी भी परेशान हैं। इसके कारण बैंकों के सामने सोशल डिस्टेंस का पालन ही नहीं हो पा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी का कहना है कि बैंकों के बाहर लोगों को सामाजिक दूरी बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *