उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि विजयकुमार मलिमथ ने सपरिवार किए भगवान बदरी-विशाल के दर्शन
चमोली। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ ने सपरिवार भगवान बदरी-विशाल के दर्शन किए। मलिमथ सुबह साढ़े 11 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने करीब पंद्रह मिनट तक पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ दोपहर लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर कार से बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ मंदिर में देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह ने मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा की। बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने मुख्य न्यायाधीश को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया। इस दौरान धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, अपरधर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला मौजूद रहे। प्रशाशन से तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ, क्षेत्राधिकारी चमोली, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह मौजूद थे।
दीपावली के लिए सजाए जा रहे बदरी-केदार मंदिर
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भी दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। दोनों मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है। दोनों धामों में प्रतिदिन करीब दो-दो हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 और केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को बंद किए जाएंगे। चार धाम यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है। सर्दी के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि दीपावली को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। मंदिर को सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मंदिर को गेंदा, गुलाब और चमेली के फूलों से सजाया जा रहा है। ये फूल ऋषिकेश से मंगाए गए हैं। केदारनाथ धाम में भी नजारा कुछ ऐसा ही है। देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एमपी जमलोकी ने बताया कि धाम में सजावट का कार्य किया जा रहा है। मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। धाम में दीपावली पर 2100 दीये जलाएं जाएंगे।