अल्ट्रासाउंड होने से मरीजों ने ली राहत की साँस
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में शुक्रवार के बाद मंगलवार को अल्ट्रासाउंड किए गए। अल्ट्रासाउंड होने से मरीजों ने राहत की सांस ली। यहां करीब 40 से अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड को पहुंचे। जिला अस्पताल में तैनात एक मात्र रेडियोलॉजिस्ट शनिवार और सोमवार को अवकाश में रही। इससे दो दिन तक अल्ट्रासांउड नहीं हो पाये। इस वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दो दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को रेडियोलॉजिस्ट ने अस्पताल पहुंचे मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया। इससे मरीजों ने राहत की सांस ली। यहां दिन तक ही 40 से अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे। इधर मंगलवार को एक्सरे कक्ष के बाहर भी भीड़ देखने को मिली। भीड़ अधिक होने के चलते एक्सरे कराने पहुंचे मरीजों को भी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि इधर त्योहारी सीजन के चलते इन दिनों एक बार फिर अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम हो गई है। मंगलवार को भी करीब 100 मरीज दिन तक ओपीडी में उपचार को पहुंचे।