भाई पर लगाया भूमि पर कब्जा करने का आरोप, तहसील में दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार भाबर में भूमि विवाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। अब तेलीवाड़ा हल्दूखाता में भूमि विवाद का मामला प्रकाश में आया है। तेलीवाड़ा हल्दूखाता निवासी देवी दयार्ल ंसह ने अपने भाई पर भू-माफिया से मिलकर भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने परिवार सहित तहसील परिसर में धरना देकर स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। धरने पर पीड़ित की तीन साल की पोती भी बैठी रही।
मंगलवार को तहसील परिसर में धरना देते हुए देवी दयाल सिंह पुत्र जितार सिंह ने कहा कि भाईयों का बंटवारा विवाद था, जिसमें पटवारी ने गलत माप कर एंगल गढ़वा दिया व डीपीसी करवा रहा है। जबकि यह गलत है। उन्होंने कहा कि इसे अमान्य घोषित कर काम को रूकवा दिया जाए एवं जो निर्माण कार्य हुआ है उसे ध्वस्त किया जाय। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके टै्रक्टर की लिफ्ट की पट्टी, दो फावड़े, दो तसलें चोरी हो गये है। देवी दयाल ने कहा कि उन्होंने सोयाबीन की फसल काटकर खेत में सुखाने के लिए रखी थी, जिस पर उनके भाई ने हल चला दिया, जब उनकी पत्नी व बहू सोयाबीन उठाने के लिए खेत में गये तो उन्हें मारने के लिए उनके भाई का बेटा आया और मेरी पत्नी का हाथ पकड़कर उसे धक्का दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पूरे मामले की फोटो और वीडियो उनके पास है। पुलिस चौकी में वह रिपोर्ट दर्ज कराने गये थे, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। उन्होंने कहा कि भू-माफिया से मिलकर गलत तरीके से पहले तो कम भूमि मापी गई और अब एंगल बाउंड्री करवा रहे है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से भूमि की गलत माप करने वाले पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने, मापी गई भूमि को अवैध मानकर डीपीसी को तुड़वाने और उनकी पत्नी व बहू के साथ मारपीट करने आये लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। धरना देने वालों में देवी दयार्ल ंसह, रामेश्वरी देवी, सुनीता रावत, ऋषा रावत आदि शामिल थे। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पटवारी को निर्देशित किया गया है कि जांच कर आख्या दें।