महिला संगीत में नशे में धुत लोगों ने की जमकर तोड़फोड
बागेश्वर। शादी से पूर्व महिला संगीत के कार्यक्रम में शराब के नशे में धुत लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और बीचबचाव में आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई। ग्रामीणों ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी है और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गत मंगलवार की रात खबडोली तोक के रतगांव निवासी धाम सिंह पुत्र नारायण सिंह के घर पर उनके बेटे मनोज सिंह की शादी समारोह का आयोजन था। महिला संगीत चल रहा था। एकाएक पांच लोग शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंच गए। वह गाली गलौज करने लगे और वहां लोगों के साथ धक्कामुक्की होने लगी। महिलाओं में अफरातफरी मच गई और कार्यक्रम में खलल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें समझाने की कोशिश करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं आरोपितों ने टेंट वाले का समान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित परिवार ने जैसे-तैसे रात काटी। बुधवार को बेटे की बारात सिमार, गागरीगोल गई और वनडे वापस आ गई। ग्रामीण हरीश सिंह, लीला देवी, सरला देवी, नंदी देवी, शेर सिंह, मोहनसिंह, नवीन सिंह, बबीता देवी, दीपा कमला देवी आदि ने अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर, कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि प्रकरण की जांच की जाएगी और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।