विनसर गांव में गुलदार का आतंक
बागेश्वर। विनसर गांव में गुलदार का आतंक छाया हुआ है। वह लगातार पालतू मवेशियों को मार रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिजड़ा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वन कर्मियों की गश्त भी तेज की जाए। खरेही पट्टी के विनसर गांव में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इससे लोगों में दहशत है। विनसर गांव निवासी वन पंचायत सरपंच रमा देवी ने बताया कि गुलदार लगातार मवेशियों को मारने लगा है। उनकी बकरियां घास चरने गई थी। झाड़ियों में छुपे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि उनके सामने एक बकरी को निवाला बना दिया। आसपास के लोगों ने शोरगुल के बाद बामुश्किल गुलदार वहां से जंगल की तरफ भाग गया। उन्होंने कहा कि गुलदार के आतंक से ग्रामीण भी भयभीत हो गए हैं। सुबह-शाम गुलदार लोगों के आंगन में दिखाई दे रहा है। लोग पटाखे और कनस्तर आदि बजा कर उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भय से महिलाएं खेतों में काम करने से कतराने लगी हैं। बच्चे और बुजुर्ग भी भयभीत होने लगे हैं। उन्होंने वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिजड़ा लगाने और वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की है। उधर, जंगलों में आग लगने के कारण भी जानवरों का रुख गांवों की तरह हो गया है। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही ने कहा कि वन विभाग की टीम गश्त कर रही है। घटना की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर पिजड़ा लगाया जाएगा।