पौड़ी। कांग्रेस ने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए रविवार को एक दिवसीय सत्याग्रह किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि राज्य की भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ सरकार की अंतरात्मा को जगाने के लिए सत्याग्रह किया गया है।
रविवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एनएसयूआई, युवा कांग्रेस व कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सत्याग्रह किया। सत्याग्रह में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व उनके परिजनों ने क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया। सतपाल महाराज ने कैबिनेट में हिस्सा लेते हुए नियमों का उल्लंघन किया तो उनके पुत्र ने चौबट्टाखाल क्षेत्र का भी भ्रमण किया लेकिन वहां के ग्रामीणों की कोई स्वास्थ्य जांच नहीं की गई। कोर्ट भी इस मामले में नाराजगी जता चुका है, लेकिन सरकार इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं दूसरी ओर रंवाई उत्तरकाशी के निर्दोष प्रवीण जयाडा पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ सरकार की अंतरात्मा को जगाने के लिए सत्याग्रह किया गया है। सत्याग्रह में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव सागर, जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी, योगेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव मोहित सिंह, आस्कर रावत, सचिन रावत, एमएस रतूड़ी, रेखा भंडारी, शुभम रावत, नीलम रावत, कमला रावत, अंकित सुंद्रियाल, दीपक नौटियाल, पवन गौड़, सौम्या, विमल कुमार, अरविंद नैथानी आदि थे।