2.04 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
उत्तरकाशी। धरासू पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 2.04 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। जनपद में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ जगह-जगह तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं। शुक्रवार रात पुलिस को मुखविर ने नशा तस्करी के आरोपी के बारे में जानकारी दी। जिस पर थाना धरासू पुलिस की एक टीम ने अंतरिक्ष रमोला पुत्र राकेश चंद रमोला, निवासी पीपलमंडी चिन्यालीसौड़ को पीपलमंडी बाईपास तिराहे के पास 2.04 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। माल बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, विनोद पंवार, अमित कुमार, अनिल तोमर आदि मौजूद थे।