45 महिला स्वयं सहायता समूहों के ऋण स्वीकृत
चम्पावत। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की पाटन शाखा की ओर से लोहाघाट के कोलीढेक में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 45 महिला स्वयं सहायता समूहों के ऋण स्वीकृत किए गए। रविवार को कोलीढेक में शाखा प्रबंधक दीपक चंद की अध्यक्षता में आयोजित हुए शिविर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक केएन शर्मा रहे। उन्होंने महिलाओं को बैंक की ओर से दी जाने वाली सुविधओं की जानकारी देते हुए बचत की महत्व पर प्रकाश डाला। शाखा प्रबंधक चंद ने बताया कि शिविर में 45 महिला समूहों को एक-एक लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किए हैं। यहां लीड बैंक के केएस तड़ागी, निधि संस्था के संयोजक डॉ.सुनील पांडेय, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.पीके सिंह के अलावा लोहाघाट, बर्दाखान, देवीधुरा बैंक शाखा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।