चम्पावत। जिले के वृहद और सुनियोजित विकास को लेकर सोमवार को चम्पावत जिला सभागर में यूएनडीपी के तत्वावधान में दो दिनी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों का विजन 2030 को लक्ष्य मानकर प्लानिंग कमीशन के 17 बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ एडीएम टीएस मर्तोलिया ने किया। एडीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने-अपने विभागों में आमजनों की समस्याओं के निस्तारण और जिले के विकास के लिए मजबूत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसमें पर्यटन, हॉर्टिकल्चर, सामाजिक विकास, रोजगार, पेयजल, प्रदूषण, आपदा आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यशाला में सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गर्वनेन्स के नितीश कौशिक ने यूएनडीपी के विजन 2030 के नाम से एक योजना प्रस्तुत की, जिसमें 193 देशों ने सहमति जताई थी। जिसके तहत 17 बिन्दु बनाए गए, जिनके आधार पर क्षेत्र के विकास के लिए योजना बनाई जानी है।