– 25 से 27 नवंबर तक ऋण मेला कैंप लगाने के दिए निर्देश
चम्पावत। सीएम रोजगार योजना के तहत लॉकडाउन अवधि में प्रवासियों और अन्य लोगों को ऋण न मिलने से एडीएम टीएस मर्तोलिया ने बेहद नाराजगी जाहिर की है। इसी को देखते हुए एडीएम ने संबंधित विभागों को 25 से 27 नवंबर तक ऋण मेला कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य प्रवासियों और आम लोगों को ऋण देकर रोजगार से जोड़ना है। जिले में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बेहद कम लोगों को स्वरोजगार का ऋण मिल पाया है। इसी को देखते हुए उन्होंने 25 नवंबर से 27 नवंबर तक पूर्वाह्न 11 से शाम पांच बजे तक विकासखंड पाटी, बाराकोट, नगर पंचायत सभागार लोहाघाट और चम्पावत में ऋण मेला कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।