हादसों को दावत दे रहे जीर्ण-क्षीर्ण विद्युत पोलों को बदलने की मांग
नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के रिखाकोट और स्याली गांव में जीर्ण-क्षीर्ण हालत में खड़े विद्युत पोल हादसों को दावत दे रहे हैं। ग्रामीणों ने जंग से पूरी तरह गल चुके पोलों के अन्दर लकड़ी डालकर उन्हें काम चलाऊ व्यवस्था के तहत खड़ा किया है। इसके बावजूद भी विभाग की ओर से सड़ चुके विद्युत पोलों को नहीं बदला जा रहा है। क्षेत्र के बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी ने बताया कि रिखाकोट और स्याली गांव में लोहे और लकड़ी के विद्युत पोल हैं, जो सड़ चुके हैं। दो साल से ग्रामीण लगातार पोलों को बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनी नहीं जा रही है। इसके चलते ग्रामीणों ने नई तरकीब निकालकर विद्युत पोल के अन्दर दोनों तरफ लकड़ी डालकर खड़ा किया है। उन्होंने विभाग से ऐसे पोलों को जल्द बदलने की मांग की। चेताया कि यदि कोई घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।