करण देओल और बॉबी देओल को लेकर फिल्म बनायेंगे सनी देओल!
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार सनी देओल अपने बेटे करण देओल और भाई बॉबी देओल को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल को लेकर ‘पल पल दिल के पास’ बनायी थी जो असफल रही थी। सनी अपने बेटे करण को एक मौका और देना चाहते हैं। सनी स्क्रिप्ट की तलाश में थे और अब कहा जा रहा है कि उनकी यह तलाश खत्म हो गई है। जल्दी ही वे फिल्म अनाउंस करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सनी देओल के भाई बॉबी देओल भी नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि सनी ऐसी स्क्रिप्ट ढूंढ रहे थे जिसमें बॉबी और करण दोनों के लिए स्कोप हो और उन्हें यह मिल गई है।’करण और बॉबी की फिल्म का निर्देशन सनी देओल करेंगे।