कच्ची शराब की भट्टी चला रहे दो लोग गिरफ्तार
रुडकी। खानपुर पुलिस की टीम ने कच्ची शराब बनाने को लेकर मुखबीर से सूचना मिलने के बाद सहीपुर गांव के पास खेतों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को वहां कच्ची शराब की भट्टी चलती मिली। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 25 लीटर कच्ची शराब व काफी उपकरण भी बरामद किए हैं। गुरूवार शाम को मुखबिर ने खानपुर एसओ अभिनव शर्मा को सूचना दी थी कि सहीपुर गांव के पास खेतों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना पर एसओ ने गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी एसआई ब्रह्मदत्त बिजल्वाण व सिपाही विकासचंद और राजीव कुमार की टीम के साथ रात के समय मौके पर दबिश दी। दबिश में टीम ने अमनदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह तथा बाज सिंह पुत्र टहल सिंह निवासीगण ग्राम सहीपुर को मौके पर कच्ची शराब की भट्टी के साथ से पकड़ लिया। तलाशी में वहां से लगभग 25 लीटर तैयार कच्ची शराब के अलावा रसोई गैस का सिलेंडर, बर्नर, कई बड़े बर्तन सहित काफी उपकरण भी बरामद हुए। टीम ने लाहन का नमूना सुरक्षित रखने के बाद बाकी लाहन नष्ट कर दिया। इसके बाद टीम पकड़े गए आरोपियों को बरामद सामान के साथ थाने ले आई। एसओ अभिनव शर्मा ने बताया कि आरोपी पहले भी खानपुर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के साथ पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।