बिग बॉस 14 को एक महीने और बढ़ाएंगे मेकर्स
नई दिल्ली । बिग बॉस 14 अब दर्शकों को पसंद आने लगा है. आरंभ में शो को लोग कुछ खास पसंद नहीं कर रहे थे. कई लोगों ने तो इसे बोरिंग घोषित कर दिया था. हालांकि अब दर्शकों को शो पसंद आने लगा है. मेकर्स ने बिग बॉस की टीआरपी बढ़ते हुए देखने के बाद एक बढ़िया निर्णय लिया है. मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो शो को अब एक महीने बढ़ाने का प्लान किया जा रहा है. साथ ही कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री में शो में होंगी जिसके बाद बिग बॉस का 14वां सीजन और भी इंटरेस्टिंग होने वाला है. लेकिन खास बात ये है कि एंट्री करने वाले प्रतियोगी कोई नए नहीं होंगे.
अली गोनी की एंट्री भी वाइल्ड कार्ड से ही हुई थी. जब से घर में उनकी एंट्री हुई है एक अलग तरह का माहौल देखने को मिल रहा है . जैस्मिन भसीन का जहां बदला हुआ अवतार नजर आ रहा है वहीं कविता कौशिक से उनकी देखने लायक लड़ाई हो रही है . कविता ने नॉमिनेट करने के लिए भी अली का नाम लिया था .