कोरोना को चित करने वाले चार वॉरियर्स अस्पताल से डिस्चार्ज
चम्पावत। टनकपुर में कोरोना की जंग जीतने वाले चार स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिस्चार्ज करने के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पूरे क्षेत्र में वाहन रैली निकाली। इस दौरान समूचा क्षेत्र भारत मां के जयकारों से गूंज उठा। इन कोरोना वॉरियर्स को अगले सात दिन तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा। बीते 31 मई को बनबसा के जगबुड़ा पुल पर तैनात एक चिकित्सक, एक एसआई, एक कॉस्टेबल और एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोन पॉजिटिव पाए गए थे। रिपोर्ट सामने आते ही चारों कोरोना वॉरियर्स को टनकपुर अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था। इसके एक सप्ताह बाद चारों की दोबारा सैंपलिंग हुई तो रिपोर्ट निगेटिव आने से आम जनता और प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई थी। 10 दिन के उपचार के बाद बुधवार को प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों की मौजूदगी में वाहनों के काफिले के बीच चारों कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रैली निकाली गई। उन्हें डिस्टार्च सर्टिफिकेट भी बांटे गए। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कोरोना पॉजिटिव लोगों के स्वस्थ होने का श्रेय चिकित्सकों को जाता है, जिन्होंने ऐसे हालात में उनका उपचार किया। वहीं, उन्होंने पुलिस के सहयोग की भी प्रशंसा की है। सीएमएस एचएस ह्यांकी ने कहा चारों को सात दिन होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। यहां सीओ वीसी पंत, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, बनबसा एसओ जसवीर सिंह चौहान, एसएसआई योगेश दत्त, डॉ. उमर, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, डॉ. अजय शुक्ला आदि रहे।