कोटद्वार में नहीं मिल रही बिना पास वालों को एंट्री

Spread the love

कोटद्वार। कोरोना महामारी के दौरान पुलिस सीमा पर विशेष सतर्कता बरत रही है। बिना पास वालों को लौटाया जा रहा है, जबकि पासधारक को थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही कोटद्वार में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
लॉकडाउन के दौरान उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड की सीमा कौड़िया चेक पोस्ट पर पासधारक को ही कोटद्वार में प्रवेश मिल रहा था। हालांकि अनलॉक के दौरान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही हैं। ऐसे में पुलिस व प्रशासनिक अफसर सतर्कता बरत रहे हैं। कौड़िया चेक पोस्ट पर प्रतिदिन बिजनौर जनपद से पास के माध्यम से आने वाले लोगों को भी थर्मल स्क्रीनिग कराने के बाद कोटद्वार में प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि बिना पास वालों को एंट्री नहीं मिल रही है। गुरुवार सुबह भी बिजनौर जनपद से कई लोग बिना पास के ही कौड़िया चेक पोस्ट पर पहुंच गए, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें एंट्री नहीं दी। वहीं, पासधारकों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद कोटद्वार में आने दिया गया। उधर, श्रमिक वर्ग के कोटद्वार नहीं पहुंचने के कारण निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *