सतपुली। जनपद पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना सतपुली के अन्तर्गत गत बुधवार सांय को पुलिस ने गश्त के दौरान 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि बुधवार सांय को कांस्टेबल देशराज, प्रकाश चन्द्र व रवि कुमार गश्त कर रहे थी। इसी दौरान लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस के पास एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर जब पुलिस कर्मियों ने उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के मिले। जिस पर पुलिस उसे पकड़कर थाना ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय (उर्फ) संजू पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम नौगांव पटवारी क्षेत्र बनेक तहसील पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल बताया। अभियुक्त संजय उर्फ संजू के खिलाफ थाना सतपुली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।